Sunday, April 13, 2025

पुंछ हादसे में पांच जवान शहीद, राहुल गांधी बोले- शहादत की खबर बेहद दुखद

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में पांच सैनिक शहीद हो गए। सैनिकों की शहादत पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दुख जताया। राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आर्मी वैन के एक्सीडेंट होने से कई जवानों के शहादत की खबर बेहद दुखद है।

शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।” जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आनंद जैन ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि आज पुंछ के घोरा पोस्ट के पास सेना वाहन से जुड़ी दुखद दुर्घटना से हम बहुत दुखी हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं। हम सभी दुख की इस घड़ी में परिवारों के साथ हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायल जवानों और उनके परिवारों के साथ हैं। यह सड़क हादसा पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मनकोट सेक्टर के बलनोई इलाके में हुआ।

यहां भारतीय सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिर गया। शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि इस घटना में कई सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं और पांच सैन‍िक शहीद हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, सैनिक अपनी पोस्ट पर जा रहे थे, तभी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई। पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि वाहन में कुल 18 सैन‍िक सवार थे। व्हाइट नाइट कॉर्पस ने सैनिकों के निधन पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान हुए एक वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों के शहीद होने पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। बचाव अभियान जारी है और घायल कर्मियों का इलाज किया जा रहा है।”

यह भी पढ़ें :  औद्योगिक परिवेश को और बेहतर बनाने के लिए लें विशेषज्ञों की मदद: योगी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय