मेरठ। भावनपुर के अब्दुलापुर स्थित नई बस्ती गढ़ी मोहल्ला मे देर रात ढाई बजे के आसपास चार बदमाशों ने मकान की दीवार कूदकर घर मे सो रहे दंपती को तमंचे के बल पर बंधक बनाया और जमकर लूटपाट की।
बदमाशों ने दंपती के विरोध करने पर उनके साथ जमकर मारपीट की और अनीता व उसके पति पिंटू को घायल कर दिया। वहीं शोर शराबा सुनकर। आसपास के लोगों ने मौंके पर पहुचंकर जानकारी ली।
बताया गया कि ग्रामीण और बदमाशों के बीच हाथापाई में एक बदमाश को दबोच लिया। जबकि अन्य फरार होने में कामयाब हो गए। ग्रामीणों के अनुसार तीन बदमाश मोके से फरार हो कए, वहीं पकड़े गए बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर उसके बाकी साथियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।