कैराना। उत्तर-प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित एक मुश्त समाधान योजना का आज रविवार को अंतिम दिन है। जनपद के सभी बिजली घरों व उपखंड कार्यालयों पर बिजली बिल जमा कराए जाने का कार्य किया जाएगा। चतुर्थ खण्ड में तैनात एसडीओ प्रथम मुकेश पटेल ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं को अपना बकाया जमा करने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना(ओटीएस) विगत आठ नवंबर से प्रदेश भर में लागू है, जिसका सभी वर्गों के उपभोक्ताओं ने लाभ लिया है। आज रविवार को एकमुश्त समाधान योजना का अंतिम दिन है। इसलिए सभी बकायादार योजना का लाभ लेते हुए अपना बकाया विद्युत बिल जमा कराए।
इसके लिए जनपद के सभी बिजलीघरों तथा उपखंड कार्यालयों पर बकाया जमा किये जाने का कार्य किया जाएगा। साथ ही, चेतावनी दी है कि एकमुश्त समाधान योजना की अवधि पूर्ण होते ही कोई छूट नही दी जाएगी। बकाया वसूली के लिए भी सख्त अभियान चलाया जाएगा।