Friday, June 7, 2024

सहारनपुर में यातायात नियमों की शपथ दिला हेलमेट किए वितरित, सड़क सुरक्षा पखवाड़े का हुआ समापन

सहारनपुर। शासन के दिये गये निर्देशों के अनुपालन में सडक सुरक्षा के दृष्टिगत द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आज समापन हो गया। इस दौरान यातायात नियमों की शपथ दिलाते हुए हेलमेट का वितरण भी किया गया।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

आज पुलिस लाइन परिसर में संभागीय परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि वाहन चालक सदैव अपनी लेन में ही वाहन चलाये। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, नशा करके वाहन न चलाये इत्यादि। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को मजबूती प्रदान करना एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है, इसलिए सभी अधिकारी जन सामान्य के बीच इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए यह सुनिश्चित करायें कि अधिक से अधिक लोगों का सड़क दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सकें। साथ ही शीत ऋतु में कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के सम्बनध में सभी वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगाये जाने की अपील की।

 

एमपी सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा अवगत कराया गया कि सड़क सुरक्षा पखवाडे के अन्तर्गत जनपद में कैम्प लगाकर एवं प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है, जिससे सडक दुर्घटनाओं में निश्चित तौर से कमी लायी जा सके। अन्त में कार्यशाला में उपस्थित आम जनमानस को सडक सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करने के लिए हेलमेट का वितरण किया गया एवं सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ ग्रहण कराते हुये सडक दुर्घटनाओं एवं उनमें मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने हेतु प्रेरित कर आश्वस्त किया गया कि सार्थक प्रयासों से सडक दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी लायी जा सकेगी।

 

इस दौरान मुख्य अतिथि नगर विधायक राजीव गुम्बर, विशिष्ठ अतिथि जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र, एसएसपी विपिन ताडा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) देवमणि भारतीय, एसडीएम सदर, नगर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक यातायात, एमपी सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), क्षेत्राधिकारी सदर व यातायात, यात्री व मालकर अधिकारी, प्रथम व द्वितीय सहारनपुर, बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ चीफ ट्रैफिक वार्डन योगन्द्र दुधेरा, उनकी टीम तथा श्रीमति रेखा, उनकी टीम एवं पुलिस, परिवहन के कर्मचारियों व सुरेन्द्र चौहान अध्यक्ष स्कूल सोसायटी एवं ट्रांसपोर्ट व्यवसायीयों ब्रित चावला, सरदार पीपीसिंह, रोबिन, अकबर अली व पोपली आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
55,177SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय