Friday, October 18, 2024

शामली में भैसे को लेकर हुए विवाद में खरीदार को मारपीट कर किया लहुलुहान, थाने में दी तहरीर

शामली। जनपद में एक युवक को एक भैंसा खरीदना उसे वक्त भारी पड़ गया। जब भैंसे के मालिक के कर्जदारों ने खरीदार की लाठी डंडों से धुनाई कर दी। उसे लहुलुहान कर दिया। जिसके बाद युवक भैसे को छोड़ अपनी जान बचाकर वहा से भागा और कोतवाली पहुंचकर पुलिस कों तहरीर दी। पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल परिक्षण करवाते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

आपको बता दें सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा निवासी ऐसान चौहान लहुलुहान अवस्था में पुलिस के साथ शहर के सरकारी अस्पताल में पहुंचा। जहां घायल युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने अपने गांव के ही एक व्यक्ति से एक भैंसा खरीदा था। जिसे लेकर आज वह अपने घर जा रहा था।

 

आरोप है कि तभी भैसा मलिक के कुछ कर्जदारों ने युवक को रोक लिया और कहा कि यह भैसा हमें दे दो, क्योंकि इस भैसे के मालिक पर हमारा कर्ज बकाया है। जिसपर युवक ने भैसे को खरीदे जाने की बात कही तो करीब चार लोगों ने उसे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया और बुरी तरह से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पीड़ित युवक ने कोतवाली पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
129,386SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय