Friday, January 24, 2025

बीजेपी विधायक के खिलाफ गैंगरेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने कराये बयान दर्ज

बदायूं- बदायूं जिले में बिल्सी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक हरीश शाक्य एवं उनके साथियों पर एमपी एमएलए कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज होने के बाद सोमवार को पीड़िता ने थाना सिविल लाइंस पहुंच कर पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराए।

अग्निवीर के फार्म पर भी लगा दिया 18 प्रतिशत जीएसटी, युवाओं के सपने छीन रही सरकार : प्रियंका

पीड़िता ने कहा कि उसने पुलिस को अपना बयान दर्ज करा दिया है। वहीं, पीड़िता के पति और मुकदमे के वादी ने आरोप लगाया कि पुलिस विधायक के दवाब में समझौते के लिए दबाव बना रही है।
गौरतलब है कि यह मामला भाजपा विधायक हरीश शाक्य समेत 16 लोगों पर गैंगरेप, करोड़ों की धोखाधड़ी और जमीन कब्जाने के आरोपों से जुड़ा है। कोर्ट के आदेश पर 10 दिन पहले यह मुकदमा सिविल लाइंस थाने में दर्ज किया गया।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि विधायक और उनके साथियों ने उनकी जमीन हड़पने के लिए साजिश रची और परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाया। पीड़िता ने विधायक समेत आरोपियों पर गैंगरेप का भी आरोप लगाया है।

मुजफ्फरनगर के लद्दावाला शिव मंदिर में पूजा, मुस्लिम समाज ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने फ़ोन पर बताया कि एमपी/एमएलए कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।इस केस की जांच सिविल लाइंस थाने के प्रभारी मनोज कुमार सिंह कर रहे हैं।

मुज़फ्फरनगर में एसएसपी ने 2 थाना प्रभारी बदले, जानसठ-ककरौली के थाना प्रभारी शामिल

भाजपा विधायक हरीश शाक्य से इस मामले में पहले ही कह चुके है कि ये मामला राजनीति से प्रेरित है।शिकायतकर्ता और उसके परिवार की तरफ से रेप की दर्शायी गयी घटना की तारीख के बाद कुछ शिकायते की गयी थी जिसमें जमीनी विवाद ही बताया गया ,रेप जैसी घटना का जिक्र नही है।

शामली के किसानों ने गेंहू और गन्ना उत्पादन में पाया प्रथम स्थान, किये गए सम्मानित
उन्होंने बताया कि वादी पक्ष द्वारा कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में गैंग रेप की घटना जोड़ दी गयी जबकि वे एक स्वच्छ और साफ सुथरी छवि के नेता हैं उनके द्वारा ऐसा कोई भी कृत्य नहीं किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!