Tuesday, May 13, 2025

गढ़ीपुख्ता व जलालाबाद में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का हजारों लोगों ने किया भव्य स्वागत

शामली। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में प्रारंभ हुई “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के निमित्त जनपद शामली की नगर पंचायत गढ़ीपुख्ता व नगर पंचायत जलालाबाद में आयोजित “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का हजारो लोगो ने भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम में उपस्थित विशाल जनमानस को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने आत्मनिर्भर तथा विकसित भारत बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान देने हेतु संकल्प दिलाया और किसान भाईयो, लाभार्थियों, मातृशक्ति एवं बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि अब भारत देश विकसित देश होने को अग्रसर है। भारत लगातार विकास के क्षेत्र में नए आयामों को स्थापित कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की योजनाएं अब अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंच रही है, चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो, उज्ज्वला योजना हो, प्रधानमंत्री किसान निधि हो, आयुष्मान भारत योजनाओ समेत बड़ी संख्या में योजनाओं का लाभ आम जनमानस को मिल रहा है। पहले जहां विकास की योजनाएं दिल्ली से चलती थी और फाइलों में दबाकर बंद हो जाती थी। लेकिन अब विकास की योजनाएं गरीब व्यक्तियों तक पहुंच रही है।
कोरोना काल से लेकर के अब तक चाहे गरीबों को मुफ्त अनाज वितरण की योजना हो या सड़कों के विकास का जाल हो हर और विकास की गंगा बह रही है। अब विकास जाति, बिरादरी या धर्म देखकर नहीं हो रहा, बल्कि यह विकास देश के प्रत्येक व्यक्ति के विकास के लिए हो रहा है।
कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी,भाजयुमो अध्यक्ष रोहित विश्वकर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश सैनी, चेयरमैन  प्रमोद चौधरी एवं प्रशासनिक अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहें।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय