मुज़्ज़फ़्फ़रनगर। मेरठ में सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ ने कुछ दिन पहले राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का घर जलाने का भड़काऊ भाषण दिया था। इस टिप्पणी से गुर्जर समाज के लोगों में जबरदस्त रोष है।
इसी को लेकर युवा गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष चौ रविंद्र सिंह गुर्जर ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति पर समाजवादी पार्टी को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए और उत्तर प्रदेश सरकार को मुकेश सिद्धार्थ पर रासुका व बुलडोजर की कार्यवाही करनी चाहिए, ऐसी आतंकवादी मानसिकता के व्यक्ति को सख्त सजा मिलनी चाहिए।