Thursday, April 17, 2025

आजम खां को सजा दिलाने वाले भाजपा विधायक आकाश सक्सेना को जान से मारने की धमकी, मकदमा दर्ज

रामपुर। भाजपा विधायक आकाश सक्सेना को ईमेल के जरिए धमकी मिली है। उन्होंने सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

आकाश सक्सेना ने बताया कि उन्हें मेल के जरिए कई दिन से धमकी मिल रही थी। केरल और सऊदी अरब से मेल आ रही थी। इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद रामपुर के ही एक आरोपित को पकड़ लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

 

आकाश सक्सेना को पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी है। केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान लगाए हैं।

जानकारी के मुताबिक रामपुर विधानसभा सीट पर लंबे समय से आजम खां का दबदबा कायम था। इस सीट पर भाजपा का कमल कभी नहीं खिल सका था। भड़काऊ भाषण मामले में तीन साल की सजा होने के बाद आजम खां की विधानसभा सदस्‍यता रद्द हुई तो यहां उपचुनाव हुए। जिसमें भाजपा ने आकाश सक्सेना को प्रत्याशी बनाया था। आजम खां के खिलाफ कई केस दर्ज कराए थे।

 

 

गौरतलब है कि आकाश सक्सेना ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज कराए हैं। उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र को लेकर भी मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें अदालत ने आजम खां, उनकी पत्नी पूर्व सांसद तजीन फात्मा और बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला को सात साल की सजा सुनाई। अब तीनों जेल में सजा काट रहे हैं।

 

 

यह भी पढ़ें :  लखनऊ में वाजपेयी कचौड़ी भंडार पर जीएसटी ने मारा छापा, पिछले साल लग गई थी आग
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय