Saturday, April 19, 2025

नोएडा प्राधिकरण ने 50 करोड़ों की जमीन से हटाया अतिक्रमण

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की अधिग्रहित जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ प्राधिकरण की कार्रवाई जारी है। नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-145 में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों ने बुलडोजर चलाकर करोड़ों रुपए कीमत की जमीन को कब्जा मुक्त करवा लिया। नोएडा प्राधिकरण द्वारा की गई इस कार्रवाई का कुछ लोगों ने विरोध किया लेकिन पुलिस बल को देखकर वह भाग गए।

 

नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-10 क्षेत्र में नलगढा गांव में नोएडा प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित व अधिग्रहित की गई जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। यहां चारदीवारी कर भूमिया अवैध रूप से कब्जा कर रहे थे। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने आज जेसीबी की सहायता से अवैध अतिक्रमण को हटा दिया।

 

 

अतिक्रमण मुक्त जमीन की कीमत 50 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। यह करीब आठ हजार वर्ग मीटर है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने भू-माफियाओं को चेतावनी दी है कि अगर वे अवैध निर्माण करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जेल तक की भी सजा हो सकती है।

यह भी पढ़ें :  नोएडा में 7 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी एनडीए/एनए और सीडीएस (I) 2025 की परीक्षाएं
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय