मुज़फ्फरनगर। नगर में अनेक स्थानों पर लगे कूडे के ढेरों को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए एनजीटी ने नगर पालिका परिषद की चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप को नोटिस जारी किया है।
बताया जा रहा है कि शहर में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट की प्रक्रिया ठप्प होने के मामले में डाली गई याचिका पर संज्ञान लेते हुए एनजीटी ने पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप को नोटिस जारी किया है। शहर में ठोस कूडा प्रबन्धन की व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प है। अस्पताल और सीएमओ ऑफिस के समीप डलावघर पर कूडे के अम्बार लगे हैं।
किदवईनगर स्थित एटूजैन कूडा निस्तारण प्लांट पर पूरी तरह से काम बंद है और प्लांट पर लाखों मीट्रिक टन कूडा एकत्रित हो रहा है, जो आवासीय क्षेत्रों में विभिन्न संक्रामक बीमारियों और दुर्गन्ध का कारण बन रहा है। इन सब मामलों को अधिवक्ता शाईम हसन व फराह खान ने एनजीटी में याचिका दायर कर मुद्दा उठाया था। एनजीटी ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए चेयरमैन को नोटिस जारी कर कूडा प्रबन्धन पर जवाब मांगा है।