देवबंद (सहारनपुर)। गन्ना किसानों को समय पर भुगतान करने वाली देवबन्द त्रिवेणी चीनी मिल के सामने गन्ना आपूर्ति का संकट पैदा हो गया है। यह चीनी मिल पिछले कुछ समय पहले तक 120-125 क्विंटल प्रतिदिन के हिसाब से गन्ने की पैराई कर रही थी और चीनी का परता भी बहुत अच्छा था उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना मूल्य में 20 रूपये की वृद्धि की है।
जिससे गन्ना मूल्य का भाव बढ़कर 370 रूपये प्रति क्विंटल हो गया है लेकिन फिर भी चीनी मिल को गन्ने की मांग के अनुसार गन्ना आपूर्ति नहीं होने से चीनी मिल पर संकट मंडरा रहा है। इससे चीनी का निर्माण भी अबकी गिर सकता है। जिसका देवबन्द की इकोनोमी पर बुरा असर पड़ेगा।