मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद के भाजपा सभासद योगेश मित्तल की पुत्रवधु ने उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है, जिसमें अपने ससुर, पति, सास, ननंद व ननदोई को आरोपी बनाया है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला ब्रहमपुरी निवासी स्नेह गर्ग पुत्री संजय गर्ग ने पुलिस को तहरीर देते हुए अपने ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर घर से मारपीट कर निकालने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई, जिस पर सिविल लाइन पुलिस ने स्नेह गर्ग के पति अंश मित्तल, ससुर योगेश मित्तल सभासद, सास श्रीमती रश्मि, ननद साक्षी, ननदोई सुधीर गर्ग को नामजद कराया है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ धारा 498ए, 323, 504, 506, 307, दहेज एक्ट की धरा 3 व 4 में मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज के रूप में दस लाख रूपये की मांग करने व न देने पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है।