मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने शहर कोतवाली में तैनात एसएसआई के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। शहर कोतवाली में तैनात एसएसआई को विवेचना को लेकर लापरवाही करने पर जांच में दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।
बताया जा रहा है कि जनपद के पुलिस विभाग में बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई। विवेचना में लापरवाही बरतने पर एसएसपी अभिषेक सिंह ने शहर कोतवाली के एसएसआई महेंद्र कुमार सिंह को निलंबित कर दिया।
बताया गया कि एसएसपी अभिषेक सिंह ने देर रात शहर कोतवाली में सभी दरोगाओं की बैठक कर उनके पास विवेचनाओं के बारे में जानकारी की थी। एसएसपी अभिषेक सिंह ने पाया कि शहर कोतवाली के एसएसआई महेंद्र कुमार सिंह ने कई विवेचनाओं में लापरवाही बरती थी। एक मकान विवाद के मामले में भी सही तथ्य एकत्र नहीं किए थे और वह पूछने पर भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे।
इसी के चलते एसएसपी ने बुधवार को एसएसआई महेंद्र कुमार सिंह को निलंबित कर दिया। एसएसपी ने सभी दरोगाओं को सही व निष्पक्ष विवेचना करने के आदेश दिए।