Wednesday, April 30, 2025

जैसे धारा 370 हटी, कोई तमाशा नहीं हुआ, वैसे ही होगी NRC या UCC लागूः स्वामी दीपांकर महाराज

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया है । इस  दौरान जहां बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया तो वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वामी दीपांकर महाराज भी हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे।

स्वामी दीपांकर महाराज  ने एनआरसी लागू करने के सवाल पर कहा कि हमें लगता है कि अब कोई धारणा नहीं होगी एवं जैसे 370 हटी कोई तमाशा नहीं हुआ वैसे ही अगर एनआरसी या यूसीसी लागू होता है तो लोग उसका स्वागत करेंगे।

साथ ही अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण विपक्षी पार्टियों को मिलने के बाद भी वह कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। इस पर स्वामी दीपांकर महाराज ने कहा कि वह लोग चाहते थे कि रामलल्ला आकर स्वयं उन्हें निमंत्रण दे तभी वे जाएंगे और शायद मुझे लगता है कि मनुष्य के निमंत्रण को वह निमंत्रण नहीं मानते हैं।

[irp cats=”24”]

स्वामी दीपांकर महाराज ने बताया कि यह उद्घोष है एवं इस उद्घोष को प्रत्येक व्यक्ति व प्रत्येक सनातनी तक और प्रत्येक अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाना ही हर व्यक्ति का लक्ष्य है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय