Saturday, January 11, 2025

पेटीएम के शेयर में 20 फीसदी की गिरावट, कंपनी का मार्केट कैप भी लुढ़का

नई दिल्ली। ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली पेटीएम कंपनी का संकट गहराता जा रहा है। इसी के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान पेटीएम के शेयर में 20 फीसदी तक की गिरावट दर्ज हुई है। इस दौरान कंपनी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) भी 9,646.31 करोड़ रुपये घटकर 38,663.69 करोड़ रुपये हो गया है।

पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को 20 फीसदी की और गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कंपनी का शेयर 20 फीसदी की गिरावट के साथ 608.80 रुपये पर पहुंच गए हैं, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 19.99 फीसदी फिसलकर 609 रुपये पर रहे।

कंपनी के शेयरों में यह गिरावट दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को 29 फरवरी, 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट, फास्टैग और अन्य उपकरणों में जमा या टॉप-अप स्वीकार करना बंद करने का निर्देश देने के बाद आई है। आरबीआई के इस आदेश से कंपनी के वार्षिक परिचालन लाभ पर 300-500 करोड़ रुपये का असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

दरअसल, वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में 49 फीसदी हिस्सेदारी है, लेकिन वह इसे अपनी सहयोगी के रूप में वर्गीकृत करता है, अनुषंगी कंपनी के रूप में नहीं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!