मेरठ। दिल्ली रोड पर रविवार दोपहर शताब्दी नगर की ओर जारी रैपिड रेल ट्रैक को जोड़ने वाली भारी भर का मशीन माधवपुरम के पास ओवरलोड होने से पलट गई, गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ। तैनात स्टाफ ने आला अधिकारियों के मामले की सूचना दी, जिसे गंभीरता से लेते हुए यातायात डायवर्ट कर निकाला गया।
दिल्ली रोड पर रैपिड रेल का कार्य चल रहा है। ऐसे में रैपिड रेल ट्रैक को जोड़ने वाली मशीन को दिल्ली रोड से शताब्दी नगर स्थित यार्ड ले जाया जा रहा था। माधवपुरम के पास एकाएक ओवरलोड होने के कारण मशीन बाई तरफ पलट गई। इस बीच काफी कम ट्रैफिक होने के कारण कोई हादसा नहीं हुआ। मौके पर मौजूद स्टाफ ने आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी इसके बाद यातायात को डाइवर्ट किया गया।