Saturday, March 29, 2025

वाराणसी में ट्रक और ट्रेलर ट्रक में भिड़ंत से धू-धू कर जल उठे दोनों वाहन,दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के परमपुर ओवर ब्रिज के ऊपर रविवार को खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक का डीजल टैंक फट गया और भीषण आग लग गई। आग की भयावह लपटों ने दोनों वाहनों को अपने चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों वाहन जलकर राख हो गये।

जनपद सोनभद्र से मोरंग बालू लादकर गोरखपुर जा रही ट्रक संख्या यूपी 51 एटी 4675 जैसे ही परमपुर ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंची अचानक वाहन का पिछला टायर फट गया। वाहन को रोक चालक बृजेश अपने खलासी के साथ टायर बदल रहा था। इसी दौरान आ रहे बालू लदे ट्रेलर ने ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का डीजल टैंक फट गया और उसमें आग लग गई। हादसे में दोनों ट्रकों के चालक और खलासी घायल हो गए।

दोनों वाहनों को धू-धू कर जलते देख ओवरब्रिज पर जाम लग गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी चौकी प्रभारी परमपुर को दी। चौकी प्रभारी ने घटना की जानकारी फायरब्रिगेड को दी और खुद मौके पर पहुंच गए। दमकल की 03 गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद ट्रकों में लगी आग को बुझाया । इस दौरान एनएचआई कर्मियों ने लगभग 02 घंटे तक रूट को सर्विस लेन में डाइवर्ट कर यातायात को सुचारू रूप संचालित कराया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय