मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के शौकीन गार्डन में घर के बाहर खेल रहा आठ वर्षीय बालक इंतजार लापता हो गया। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।
शौकीन गार्डन निवासी गुलजार उर्फ मुकीम शौकीन गार्डन में रेलवे लाइन के पास रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा इंतजार घर के बाहर खेल रहा था। परिजनों को बिना बताए वह कहीं चला गया। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने बताया कि उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं है।
रिश्तेदारी और संभावित स्थानों पर भी उसे तलाश किया गया, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बालक की तलाश शुरू कर दी है।