Friday, November 15, 2024

मेरठ में रोजगार मेला 6 फरवरी को आईआईटी में लगाया जाएगा,हजारों युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य

मेरठ। रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं राष्ट्रीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान साकेत के तत्वाधान में संयुक्त रूप से एक रोजगार मेला दिशा-2024 का आयोजन 6 फरवरी को किया जा रहा है। इसमें करीब 4000 से ज्यादा रिक्तियों के साथ करीब 50 कंपनियों की ओर से योग्य युवाओं का चयन किया जाएगा।

 

शास्त्रीनगर स्थित रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मुख्य कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गई। इसमें प्राचार्य डॉ. उर्मिला मोरल एवं राजकीय औद्योगिक संस्थान साकेत की उप-प्राचार्य डॉ. उपासना ने बताया कि श्री राम पिस्टंस व रिंग्स लिमिटेड, आइसीआइसीआइ बैंक, एक्सिस बैंक, नेशनल टेक्सटाइल, नवभारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, एसआर ऑर्गेनिक साइंस, रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस, सोनिक कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड सहित अन्य कंपनियां भागीदारी करेंगी। मेले के माध्यम से हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, एमबीए, बीबीए, बीए, बीकॉम के युवाओं को 10000 से लेकर 35000 रुपये तक के वेतनमान पर रोजगार दिलाया जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि यह रोजगार मेला निशुल्क रहेगा। इसमें किसी भी क्षेत्र या कॉलेज का शिक्षित युवा प्रतिभाग कर सकता है। निदेशक डॉ. मनोज शर्मा, प्लेसमेंट हेड प्रवीण शर्मा एवं एकेडमिक कोऑर्डिनेटर संजीत सिंह ने बताया कि मेले की तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय