शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में गन्ने के खेत में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही खेत मालिक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घंटो तक महिला के शव की शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मुजफ्फरनगर में शिक्षा की अलख जगा रहे है बिजली कर्मचारी भारत सिंघल, झोपड़ी वालों को बना रहे शिक्षित !
मामला कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा एलम का है। जहां एलम निवासी बृजपाल सोमवार को अपने खेत पर काम करने गया था । ज़ब वह खेत पर पहुंचा तो उसने खेत में एक वृद्ध महिला का शव पडा देख तो उसके होश उड़ गए और उसने मामले की सूचना पुलिस को दी।
मुरादाबाद में बीजेपी विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच तीखी नोकझोंक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटो तक महिला के शव की शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी मृतक महिला की पहचान नहीं हों सकी। बाद में पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।