Saturday, April 19, 2025

नोएडा में निर्माणाधीन मकान के पानी की टंकी में गिरी बच्ची, मौत

नोएडा। नोएडा के चोटपुर कॉलोनी में निर्माणाधीन एक मकान के पास बनाए गए पानी के टैंक में गिरकर 7 वर्ष की बच्ची की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-63 पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्ची के पिता की शिकायत पर आज सुबह मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ ह ।

मुजफ्फरनगर में युवक की निर्मम हत्या, चारा कुट्टी मशीन पर गला काटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

 

जानकारी के अनुसार मूल रूप से जनपद अलीगढ़ के रहने वाले राजू चोटपुर कॉलोनी में परिवार के साथ रहता था। वह रंगाई पुताई का ठेका लेते हैं। राजू के घर के पास दो निर्माणाधीन भवन में काम चल रहा है। एक मकान के पास मकान निर्माण के लिए पानी का टैंक बना हुआ है। उसमें पानी भरा हुआ है। बताया जाता है कि सोमवार की देर रात को राजू की बेटी मिष्ठी (7 वर्ष) सेफ्टी टैंक के पास खेल रही थी। पानी के टैंक के ऊपर बांस की बल्लियां रखी थी।

 

फिरोज ने किया युवती का अपहरण, शारीरिक संबंध बनाने का विरोध करने पर प्राइवेट पार्ट में डाल दिया कैमिकल

वह बांस की बल्लियों के सहारे टैंक को पार कर रही थी, तभी वह अनियंत्रित हो गई तथा बांस की बल्लियों में फिसल गई, और वह टैंक में नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने उसे पानी के टैंक से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि बच्ची के पिता राजू की शिकायत पर मकान मालिक राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :  नोएडा प्राधिकरण का डूब क्षेत्र में अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन, 150 करोड़ की भूमि भू-माफिया के चंगुल से मुक्त
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय