मोरना। ककरौली थाना क्षेत्र के गांवों नलकूपों पर चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। गत रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा आधा दर्जन नलकूपों पर चोरी कर किसानों को हजारों रुपए का चूना लगा दिया। किसानों में नलकूपों पर चोरी की घटनाओं को लेकर आक्रोश पनप रहा है।
किसानों ने पुलिस से चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव खोखनी निवासी किसान रमेश चन्द्र, नबाब सिंह, जगबीर, हरपाल, तेजपाल आदि ने बताया कि शनिवार सुबह वह अपने खेतों पर गए तो विद्युत नलकूप का ताला तथा दीवार टूटी हुई मिली। शुक्रवार की रात्रि में अज्ञात चोरो ने ट्यूबवेलों से स्टार्टर, केबिल आदि सामान को चोरी कर लिया एवं कटआउट को तोड़ कर खुर्द-बुद्ध कर दिए गए हैं।
किसानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। किसानों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने की मांग है। पुलिस ने किसानों को शीघ्र घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया। आधा दर्जन विद्युत नलकूपों पर चोरी होने से किसानों में दहशत का माहौल बना हुआ है।