मेरठ। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत सत्र 2024-25 हेतु जनपद मेरठ में संचालित निःशुल्क कोचिंग केन्द्रों पर अध्यापन कार्य हेतु विषय-विशेषज्ञ,अतिथि प्रवक्ताओं का चयन जनपद स्तर पर पर्यवेक्षण समिति के माध्यम से किया जाना है।
योजनान्तर्गत जनपद में जेई, नीट, एनडीए,सीडीएस व सिविल सर्विसेज (आईएएस/पीसीएस) की कोचिंग छात्र/छात्राओं को निःशुल्क दी जाती है। चयनित विषय-विशेषज्ञ/अतिथि प्रवक्ताओं को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में अध्यापन कार्य कराये जाने के लिए रूपये 2000/- प्रति व्याख्यान (90 मिनट) की दर से मानदेय निर्धारित है। इच्छुक विषय-विशेषज्ञ/अतिथि प्रवक्ता मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद मेरठ में संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों पर अध्यापन कार्य करना चाहते है वह अपना बायोडाटा (पूर्ण विवरण) कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, मेरठ में उपलब्ध कराने का कष्ट करें।