मेरठ। जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा ने बताया कि एसएसपी मेरठ ने 23 जनवरी को हुई थाना कंकरखेडा पुलिस टीम एवं बदमाशों के मध्य हुई पुलिस मुठभेड में अभियुक्त विनय वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा उर्फ मुकेश वर्मा निवासी मेंहदी/जस्सू मौहल्ला थाना कंकरखेडा मेरठ हाल पता एस-पाकेट 95 फेस-2 थाना पल्लवपुरम मेरठ पर गिरफ्तारी के लिए 25000 रुपए का पुरस्कार घोषित था। मौके पर ही पुलिस द्वारा आरोपी पकड़ा गया था।
घायल बदमाश विनय वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा उर्फ मुकेश वर्मा को समय 20ः56 बजे पुलिस हिरासत में लेकर थाना प्रभारी मेडिकल के सुपुर्द कर अस्पताल रवाना किया गया। जहां से अभियुक्त को मेडिकल कालेज रेफर किया गया। जहां पर चिकित्सको द्वारा उपचार के दौरान बदमाश विनय वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा उर्फ मुकेश वर्मा को मृत घोषित कर दिया गया। एसएसपी मेरठ द्वारा पुलिस मुठभेड में अभियुक्त की हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच कराने का अनुरोध किया गया है।
एसएसपी, मेरठ के उक्त पत्र दिनांक 04 फरवरी 2024 के दृष्टिगत पुलिस टीम एवं बदमाशों के मध्य हुई पुलिस मुठभेड में अभियुक्त विनय वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा उर्फ मुकेश वर्मा निवासी मेंहदी/जस्सू मौहल्ला थाना कंकरखेडा मेरठ हाल पता एस-पाकेट 95 फेस-2 थाना पल्लवपुरम मेरठ की पुलिस मुठभेड में हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच किये जाने हेतु अपर नगर मजिस्ट्रेट-द्वितीय मेरठ को जांच अधिकारी नामित किया जाता है। अपर नगर मजिस्ट्रेट-द्वितीय मेरठ को उक्त घटना के संबंध में जांच कर अपनी मजिस्ट्रीयल जांच आख्या 30 दिन के अंदर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।