नोएडा। थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र में ऑटो रिक्शा का इंतजार कर रहे एक व्यक्ति से बाइक सवार दो बदमाशों ने उसका कीमती मोबाइल फोन कल लूट लिया था। इस मामले में आज थाना पुलिस ने दोनों शातिर बदमाशों को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर उक्त मोबाइल फोन को बरामद किया है।
थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि अमित कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुत्याना गांव के पास वह ऑटो रिक्शा का इंतजार कर रहा था, तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उनका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज मोबाइल फोन लूटने वाले शातिर बदमाश महावीर पुत्र लक्ष्मीनारायण अमन कुमार पुत्र सर्वेश कुमार को कुलेसरा पुस्ता के पास से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से लूटा हुआ एक मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त मौज-मस्ती करने के लिए क्षेत्र में लूट व झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।