मुजफ्फरनगर। एसटीएफ मेरठ की टीम ने खालापार में छापा मारकर गत दिनों जावेद नाम के एक व्यक्ति को कोतवाली पुलिस की मदद से गिरफतार कर 4 टाइम बम बरामद किए थे। बाद में एक अन्य महिला इमराना को भी गिरफ्तार किया था।
शहर कोतवाली पुलिस की ओर से सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दोनों आरोपियों से ओर पूछताछ के लिए 7 दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड मांगा था और बताया था कि मोबाइल आदि की डिटेल्स के लिए दोनों अभियुक्तों से और पूछताछ करनी जांच के लिए आवश्यक है।
सीजेएम आकांक्षा गर्ग ने अर्जी पर विचार करते हुए आदेश दिया कि अभियुक्तों को आगामी 21 फरवरी प्रात दस बजे से 23 फरवरी प्रात: 10 बजे तक पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर किया जाता है। कोतवाली पुलिस बुधवार को प्रात: दस बजे दोनों को जेल से निकालकर अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ करेगी और 23 फरवरी को वापस जेल भेजेगी।