मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कचहरी परिसर में चल रहे धरने पर एक किसान द्वारा अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने के प्रयास से अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर किसान को हिरासत में लेकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
बताया जा रहा है कि भौराकलां थाना क्षेत्र के गांव जैदपुरा गढी निवासी किसान बृजपाल सिंह को पंजाब नेशनल बैंक बुढाना की शाखा के कर्मचारियों द्वारा काफी दिनों से परेशान किया जा रहा है, जिससे परेशान होकर आज किसान बृजपाल सिंह ने भाकियू के धरनास्थल के निकट आत्मदाह का प्रयास किया, जिसे फिलहाल पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। डीएम के आदेश पर किसान की शिकायत की जांच की जा रही है।