Monday, December 23, 2024

उतार चढ़ाव के बीच नए शिखर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी जारी

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत से ही लगातार उतार-चढ़ाव होता नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत ओपनिंग के ऑल टाइम हाई लेवल शुरू हुई थी। लेकिन बाजार खुलने के तुरंत बाद लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से शेयर बाजार की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव होता नजर आया। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.26 प्रतिशत और निफ्टी 0.24 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाइटन कंपनी, डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज, सिप्ला, एचडीएफसी लाइफ और बजाज फिनसर्व के शेयर 1.88 प्रतिशत से लेकर 0.94 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, एनटीपीसी और आईटीसी के शेयर 1.37 प्रतिशत से लेकर 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,020 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,387 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 633 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर, 12 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान में और 22 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 236.20 अंक की मजबूती के साथ ऑल टाइम हाई ओपनिंग के नए रिकॉर्ड के साथ 73,394.44 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण ये सूचकांक कुछ देर के लिए गिर कर लाल निशान में 73,155.98 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे थोड़ी ही देर में ये सूचकांक वापस हरे निशान में पहुंच कर कारोबार करने लगा। अभी तक के कारोबार में खरीदारों और बिकवालों के बीच लगातार खींचतान बनी हुई है, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी उतार चढ़ाव होता नजर आ रहा है। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 189.98 अंक की मजबूती के साथ 73,348.22 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 72.55 अंक की तेजी के साथ 22,290 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक भी कुछ देर के लिए लाल निशान में गिर कर 22,216.35 अंक तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर इसने रिकवरी करके हरे निशान में अपनी जगह बना ली। खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी ने 22,297.50 अंक के स्तर पर पहुंच कर अभी तक के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने में भी सफलता हासिल की। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 52.25 अंक की मजबूती के साथ 22,269.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 535.15 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की मजबूती के साथ 73,158.24 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 162.40 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की छलांग लगा कर 22,217.45 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय