Tuesday, January 7, 2025

उत्तराखंड विधानसभा का 26 फरवरी से बजट सत्र, स्पीकर ने की अहम बैठक

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी से शुरू होने वाला है। इसे लेकर शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक, बिजली, पेयजल समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई।

 

विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र के दौरान सुरक्षा समेत तमाम व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र से पहले सुरक्षा को लेकर बैठक होती है। इसमें हम देखते हैं कि किस तरह से हमारा विधानसभा का सत्र चलने वाला है। हमारी जनता को भी कोई दिक्कत न हो। अच्छे और सौहाद्रपूर्ण वातावरण में सत्र चले।

 

उन्होंने कहा कि अभी तक हमारे पास 300 प्रश्न आए हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी विधायकगण अपना प्रश्न, जनता की बात विधानसभा में रखेंगे। इस बार राज्यपाल का अभिभाषण भी है, बजट भी है। पूरा विश्वास है कि सत्र अच्छा रहेगा।बैठक में उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी समेत शासन के तमाम उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!