मेरठ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खरखौदा खरखौदा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेला उप्र कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के अन्तर्गत आयोजित हुआ।
रोजगार मेले में आठ निजी क्षेत्र की कम्पनियों ने भाग लिया। इन कम्पनियों ने सेल्स एग्जीक्यूटीव, जीओ पॉइन्ट मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, फिटर, हेल्थ सेक्टर, इंश्यूरेंस/बैंकिग सेक्टर, मशीन ऑपरेटर, डाटा इंट्री ऑपरेटर, ट्रेनी ऑपरेटर आदि सेक्टर के लिए रिक्तियां जारी की थीं।
कम्पनियों द्वारा न्यूनतम 9,000 रुपए और अधिकतम 20,000 रुपए मासिक वेतन ऑफर किया गया। रोजगार मेले में 173 अभ्यर्थियों में, जो कि कौशल विकास मिशन, डीडीयू-जीकेवाई के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों तथा अन्य ग्रामीण अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार में भाग लेने आए थे। जिसके सापेक्ष 90 अभ्यर्थियों को कम्पनियों द्वारा मौके पर ही चयन किया गया।
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में पूर्व विधायक किठौर विधानसभा क्षेत्र के सत्यवीर त्यागी ने चयनित छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने चयनित 90 अभ्यर्थियों को मौके पर नियुक्ति पत्र वितरित किए।