Thursday, June 13, 2024

मेरठ में मेडा ने दस अवैध कॉलोनी की ध्वस्त

मेरठ। मेडा ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन अर्पित यादव ने बताया कि थाना मवाना व बहसूमा क्षेत्रांतर्गत दस अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। बिजेंद्र प्रजापति द्वारा कृष्णा एन्क्लेव पहाड़पुर रोड छोटा मवाना में दस हजार वर्ग गज, सुभाष व अन्य द्वारा दुधली रोड छोटा मवाना में 12 हजार वर्ग गज, शिव पार्वती कॉलोनी छोटा मवाना पर 5000 वर्ग गज, सरला कुंज कॉलोनी छोटा मवाना, थाना बहसूमा अंतर्गत अंजीव यादव द्वारा न्यू डिफेंस कॉलोनी के पीछे 50 बीघा में, पांच-पांच हजार वर्ग गज में तीन अन्य कॉलोनियों में निर्माण ध्वस्त कर दिया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
58,054SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय