Sunday, April 13, 2025

देश में महाशिवरात्रि की धूम, गंगा समेत सभी नदी तटों और शिवालयों में जनसैलाब

नई दिल्ली। समूचे देश में आज (शुक्रवार) महाशिवरात्रि की धूम है। बनारस, प्रयागराज, अयोध्याधाम, चित्रकूट, उज्जैन, हरिद्वार, ऋषिकेश, नासिक, मंडी समेत सभी देवालयों और शिवालयों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। गंगा और अन्य नदियों के पावन तटों पर स्त्री, पुरुष, वृद्ध और बच्चे पवित्र स्नान कर भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहे हैं।

पूरी काशी बाबा विश्वनाथ के रंग में रंगी है। समूचे बनारस में पर्व का उल्लास हर ओर छलक रहा है। स्नान-ध्यान पूजा-अर्चना से लेकर भोग-आरती भंग की तरंग व विविध धार्मिक-सांस्कृतिक अनुष्ठान शुरू हो चुके हैं। मैदागिन से बाबा विश्वनाथ की भव्य-दिव्य एवं अनोखी बरात निकलनी है। इसमें देवी-देवता, साधु-संत, यक्ष, गंधर्व, किन्नर, भूत-पिशाच, सर्प, बिच्छू आदि सभी शामिल होंगे। डेढ़सी पुल पर बरात का पारंपरिक तरीके से भंग व ठंडई से स्वागत करने की तैयारी की गई है।

मध्य प्रदेश के संस्कृति विभाग ने भोजपुर सहित 10 स्थानों पर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर “महादेव” महोत्सव मनाने की तैयारी की है। इन स्थानों में मंदसौर, टीकमगढ़, महू, ग्राम बिल्हा (पन्ना), ओंकारेश्वर, बासौदा (विदिशा), मुरैना, मऊगंज एवं दमोह शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :  किरेन रिजिजू ने सीएम उमर अब्दुल्ला के साथ ट्यूलिप गार्डन की सैर की, बोले - 'वाकई ये खास सुबह'
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय