सहारनपुर (रामपुर मनिहारान)। सहारनपुर जनपद के कस्बा रामपुर मनिहारान की साईंधाम कालोनी में बीती रात आवारा कुत्तों के एक झुंड ने भेड़ पालक राजेंद्र पाल के बाड़े में घुसकर भेड़ों पर हमला कर दिया। जिसमें 85 भेड़ों की मौत हो गई और 15 घायल हैं। क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम के निर्देश पर पशु चिकित्सा अधिकारी डा. संजय चतुर्वेदी टीम के साथ मौके पर गए।
तहसीलदार राधेश्याम शर्मा ने भी पीड़ित भेड़ पालक से राजेंद्र पाल से नुकसान की जानकारी ली और उन्हें आर्थिक सहायता का भरोसा दिया। एक भेड़ की कीमत 15000 रूपए बताई जा रही है। भेड़ पालक राजेंद्र पाल के मुताबिक बीती रात कुत्तों के एक झुंड ने उनके यहां बाड़े में मौजूद भेड़ों पर हमला किया। जब वह खुद भी बाड़े में पहुंचे तो कुत्तों ने उन पर भी हमला कर दिया। कुत्तों की संख्या डेढ़ से दो दर्जन बताई जाती है। मुकाबला करने पर कुत्ते दीवार फांदकर भाग गए।