देवबंद (सहारनपुर)। रंजिश के चलते तैयबपुर बड़ा गांव में पांच लोगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए एक महिला से मारपीट की। महिला ने आरोपियों पर घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण उठा ले जाने और अन्य आरोप भी लगाए है। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेड़ामुगल क्षेत्र के तैयबपुर बड़ा गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पति और बेटा काम से बाहर गए हुए थे। आरोप है कि इसी दौरान पडोस के पांच लोग रंजिशन उसके घर में घुस गए तथा गाली-गलौज करते हुए वहां रखे सामान में तोडफोड की। महिला ने अन्य कई आरोप भी लगाए है। महिला का कहना है कि शोर मचाने पर आरोपी घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण उठाकर फरार हो गए। देवबंद कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार का कहना है कि मामला आपसी रंजिश का है। तहरीर के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।