शामली। कैराना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के समर्थन में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शामली में एक चुनावी सभा को संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए बृजेश पाठक ने केंद्र में प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को गिनाया, साथ उन्होंने कहा कि पूर्व में देश में अनेको सरकार रही है पर किसी ने किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का काम नहीं किया।
यह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा किया गया। यह अभूतपूर्व उपलब्धि है कि कोरोना कल में देश के हर नागरिक को वैक्सीन लगाने का काम हो या दुनिया की सबसे बड़ी हर घर जल योजना हो। कहा कि देश के 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन वितरण की योजना हो या वेंडर लोन हो।
कहा कि गरीब परिवारों को दी जाने वाली उज्ज्वला योजना है। सब योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के मोदी सरकार के द्वारा जनता को समर्पित किया गया। बृजेश पाठक ने दावा किया की ऐतिहासिक मतों से कैराना लोकसभा में एक बार फिर से कमल खिलने जा रहा है।