Saturday, November 16, 2024

मुज़फ्फरनगर में गुडविल सोसाइटी ने लगाई पुष्प प्रदर्शनी, कपिल बोले- योगी राज में गुंडे भगवान के पास भेजे जा रहे है !

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने राष्ट्रपति को बधाई देते हुए कहा कि कहा कि उन्होंने मुगल गार्डन का नाम परिवर्तन कर अमृत गार्डन करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जब मुग़ल चले गए थे उसके सैकड़ों वर्षो तक उस गार्डन का नाम मुगल गार्डन था।

कपिल देव अग्रवाल ने प्रयागराज में हुए गोलीकांड पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से शपथ ली है तभी से गुंडों के दमन के लिए वो लगातार संकल्प के लिए लगे हुए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सबसे पहला संकल्प था कि उत्तर प्रदेश को गुंडागर्दी से मुक्त करने का काम करेंगे उसी संकल्प के साथ वह लगातार आगे बढ़ रहे हैं। अभी तक भी बहुत सारे गुंडों का दमन करने का काम उनको जेल भेजने का काम और जिन्होंने गुंडागर्दी करके पुलिस पर प्रहार करने का काम किया ऐसे लोगों को भगवान के पास भेजने का काम लगातार जारी है।

कपिल देव एसडी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग कैंपस में गुडविल सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। गुडविल सोसाइटी के तत्वावधान में प्रकृति की सार्थकता को समाज के सामने रखने तथा प्रकृति संरक्षण के लिए जनता जनार्दन में प्रेरणा पैदा करने की दृष्टि से पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी पुष्प प्रदर्शनी का द्वितीय कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने की तथा  जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं गुडविल सोसायटी के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर आरके भटनागर पूर्व आईएएस अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

पूर्व विधायक अशोक कंसल, प्रमुख उद्योगपति राकेश बिंदल एवं भीम कंसल, सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह, राजधानी क्षेत्र दिल्ली से पधारे सूर्यकांत शुभचिंतक के एल गुप्ता एवं सोशल गुरु संजय इस प्रदर्शनी के आयोजन के अति विशिष्ट अतिथि रहे।

प्रोफेसर अशोक जैन एवं डॉ. अशोक कुमार ने जहां प्रमुख सहयोगी  की भूमिका निभाई वहीं गाजियाबाद से पधारे डीके शर्मा इस कार्य के मुख्य निर्णायक रहे। वहीं उन्होंने प्रदर्शनी में स्वयं भ्रमण करके सभी प्रकार के पौधों को और उनके रखरखाव को देखते हुए पुरस्कारों की घोषणा की।

गुडविल सोसायटी द्वारा आयोजित इस पुष्प प्रदर्शनी कार्यक्रम की दर्शकों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की और प्रकृति प्रेमी समूह ने अपने अपने निवास और कार्यस्थल से विभिन्न प्रकार के पौधे पहुंचाकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।

इस कार्यक्रम के संयोजक मनोज जैन, मनोहर लाल कालरा, दिनेश गर्ग, सतीश गोयल, अंकुर गर्ग, मनोज बाटला,  चंचल सक्सेना, पीयूष अग्रवाल, राजेंद्र साहनी, राजीव जैन,  इंजीनियर लोकेश चन्द्रा, रामकुमार तायल, बृजमोहन गुप्ता, एलके मित्तल, एसपी अग्रवाल, मुकेश अरोरा, अमरीश गोयल, अनिल गोपाल गर्ग, अवनीश,  संदीप दास, अजय सिंघल, डॉ. गिरीश मोहन सिंघल, राजेश गोयल, संदीप अग्रवाल, सत्य प्रकाश मित्तल, अशोक बंसल, दिनेश मोहन, ललित अग्रवाल, बहोरन लाल, डॉ. विवेक कुमार, गिरिराज महेश्वरी, हर्षवर्धन जैन, कीमती लाल जैन, मोहनलाल मित्तल, नरेश शर्मा, इंजीनियर पीके गुप्ता, प्रदीप शर्मा, कृष्ण कुमार, बंसल प्रोफेसर, सतीश मित्तल, शिवचरण गर्ग, विनोद सिंघल, राहुल शर्मा, एडवोकेट राजेंद्र गोयल, इंजीनियर मुकुल दुआ, मुकेश लाल, राजवीर सिंह सहित अनेक गणमान्य जन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय