मुजफ्फरनगर। थाना तितावी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए आंकी गई है। अवैध मादक पदार्थों में डोडा पोस्ट चूर्ण अफीम आदि शामिल है। इसके अलावा एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, लाईसेंसी रिवाल्वर, पांच जिन्दा कारतूस 32 बोर एवं 12,100 रूपये नकद बरामद किए गए।
पुलिस द्वारा पकड़े गए अवैध मादक पदार्थ तस्कर की पहचान हरपाल सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी अमृत सराय होटल लालूखेडी थाना तितावी व शुभम कुमार पुत्र विनोद निवासी घासीपुरा थाना मन्सूरपुर के रुप में हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशानुसार जनपद भर में नशाखोरी पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में गुप्त चोरों के माध्यम से भी जाल बिछाए हुए हैं, ताकि अपने क्षेत्रों से नशाखोरी करने वाले शातिर तस्करों को सलाखों की हवा खिला सके।
तितावी थाना प्रभारी ने बताया कि जसोई मोड मुख्य सडक से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों के कब्जे से 66.100 किलोग्राम डोडा पोस्त चूर्ण, 540 ग्राम अफीम बरामद किए गए, इसके अलावा उन्होंने बताया कि पकड़े गए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। वहीं उनके अपराधिक इतिहास की छानबीन की जा रही है।