मुरादाबाद। जिले के थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र में साइबर ठग ने थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला को फोन कर स्वयं को उसके कुनबे का भाई बताया और परिवार की कुशल-क्षेम पूछकर दोस्त के इलाज के नाम पर ₹10,000/- ठग लिए। पीड़िता ने रविवार को थाना साइबर क्राइम में तहरीर देकर रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई।
ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव उस्मानपुर निवासी सुनीता पत्नी नितिन कुमार ने थाना साइबर क्राइम पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शनिवार को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने आरोपित साइबर ठग ने अपना नाम विक्की बताया और कहा कि मैं आपके कुनबे का भाई हूं। मेरा बहुत दिनों से अपने घर मुरादाबाद आना नहीं हुआ हैं, घर परिवार में सब अच्छे हैं।
इतनी बात कहने के बाद आरोपित साइबर ठग ने कहा कि दीदी मेरे दोस्त हादसे में घायल हो गए है। डॉक्टर उसे अस्पताल में भर्ती करने के नाम पर 10 हजार रुपये मांग रहे हैं। इस पर आप मुझे 10 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दो। मैं एक-दो दिन में आपको रुपये वापस कर दूंगा। सुनीता ने आगे बताया कि आरोपित के बताए गए नंबर पर उसने 10 हजार रुपये गूगल पे कर दिए। उसके बाद से दोनों नंबर स्विच ऑफ आ रहे हैं।