मुजफ्फरनगर। शिव चौक के पास खरीददारी करने आई एक वृद्धा से दो ठगों ने सम्मोहित कर सोने की चेन व तीन अंगूठियां लूट ली। गहनों के बदले नकली नोटों की गड्डी थमाकर ठग वहां से फरार हो गये। इस सम्बंध में पुलिस को भी सूचना दी गई, लेकिन ठगों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला गऊशाला रोड़ निवासी नितिन वर्मा पुत्र सुभाषचंद वर्मा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी माताजी विजय लक्ष्मी आज शाम लगभग 5 बजे शिव चौक के निकट बाजार में खरीददारी करने के लिये आई थी, जब वह तुलसी पार्क के पास पहुंची, तो वहां दो युवक आये और अपनी बातों में उलझाकर उन्हें तुलसी पार्क में बैठा लिया।
दोनों ठगों ने वृद्धा को सम्मोहित करते हुए उनके गले से सोने की चेन व तीन अंगूठियां निकलवा ली और दोगुना पैसा देने का लालच देते हुए नोटों की गड्डी वृद्धा को थमा दी। दोनों ठग वहां से नौ-दो ग्यारह हो गये। ठगों के जाने के बाद वृद्धा ने नोटों की गड्डी देखी तो वह नकली थी, इस घटना की जानकारी उन्होंने अपने परिजनों को दी, जिस पर वह मौके पर पहुंचे और ठगों की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिल सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।