जो लोग परिश्रम की स्याही से लिखते हैं, उनकी किस्मत के पन्ने कभी खाली नहीं जाते। जो आलोचना से घबरा गया, वह जीवन में कोई काम नहीं कर सकता। हमारे जीवन की सफलता विचारों के गुणों पर निर्भर करती है अर्थात विचारों में गुणवत्ता होगी, तभी सही मार्ग मिलेगा।
लोग समझते हैं कि वक्त बदलता है, पर वक्त समझाता है कि लोग बदलते हैं। सब कुछ जान लेना ही ज्ञान नहीं, बल्कि कुछ बातों को नजरअंदाज करना भी ज्ञान है। वक्त कभी एक सा नहीं रहता, कभी उनको भी रोना पड़ता है, जो दूसरों को रूलाते हैं।
किसी को क्षमा करना आसान है, लेकिन उस पर दोबारा भरोसा करना बहुत कठिन हो जाता है, इसलिए ऐसा कार्य कभी न करें, जिससे आप पर से दूसरों का भरोसा टूटे। ईमानदारी की कीमत अपनी ही है, तभी तो हर बेईमान अपने नीचे का व्यक्ति ईमानदार चाहता है।
क्यों भूल जाने वाली बात को भूले नहीं, याद रखते हैं इसी कारण जीवन में विवाद है। अपनों के दिये जख्म नहीं भरते, बस इंसान उन्हें छिपाने का हुनर सीख जाता है।
जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए, संघर्ष करते रहो और इस संघर्ष को ही विजय की तैयारी मानकर डटे रहो। जब तक इंसान स्वयं हारना न चाहे तो उसे कोई हरा नहीं सकता।