Monday, December 23, 2024

मेरठ में हिंस्ट्रीशीटर का 23 नवंबर को होना था निकाह, पुलिस ने कर दिया जिलाबदर

मेरठ। घर में शादी की तैयारियों के बीच मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र निवासी हिस्ट्रीशीटर सलमान को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया गया है। पुलिस की एक टीम ने सलमान के घर पहुंचकर जिला बदर की कार्रवाई का नोटिस चस्पा भी कर दिया है। ऐसे में जबकि सलमान का निकाह 23 नवंबर को बुलंदशहर में होना है।

 

मेरठ में पुलिस बनकर पूर्व पार्षद को ठगा, सोने की चेन, लाकेट और हीरे की अंगूठी लूटी

सलमान को जिला बदर किए जाने से परिवार के लोग परेशान हैं। दरअसल, सलमान कोई साधारण युवक नहीं है, बल्कि कुख्यात अपराधी है। पुलिस के अनुसार सलमान के खिलाफ हत्या और रंगदारी समेत एक दर्जन से भी अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

 

मीरापुर उपचुनाव: जीवनपुरी में सबसे ज्यादा और किशनपुर के बूथ पर पड़े सबसे कम वोट

नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने आज इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सलमान पुत्र निजामुद्दीन निवासी इस्माइलनगर कोतवाली मेरठ शातिर अपराधी है। सलमान पर हत्या और कातिलाना हमले समेत रंगदारी मांगने के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। सलमान गिरोह का सरगना है।

 

मिथलेश पाल का फोटो छपी पर्ची बांट रहे थे बीएलओ, सपा ने की कई बूथों पर पुनर्मतदान की मांग

सलमान के खिलाफ पुलिस पूर्व में रिपोर्ट भेज चुकी थी। अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर के कार्यालय में गुंडा अधिनियम में सुनवाई में कराई गई। 21 नवंबर गुरुवार को एडीएम सिटी ने सलमान को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। उन्होंने बताया कि सलमान के घर पुलिस टीम भेज नोटिस चस्पा कर दिया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार 6 माह तक सलमान मेरठ की सीमा के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता है। इस आदेश का शक्ति से पालन कराया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय