मीरापुर। कस्बे के एक किसान के गेहूं के खेत में बिजली की हाई टेंशन लाईन की चपेट में आने से दो बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। पीडित किसान ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। मीरापुर के मौहल्ला दक्षिणी मुश्तर्क निवासी आरिफ पुत्र इस्राईल के खेत ग्राम मुझेडा के जंगल में स्थित हैं। उसने अपने खेतो में चार बीघा गेहूं बोये हुए हैं, जिसकी फसल पक कर तैयार हो गई थी।
बुधवार को दोपहर उसके खेत के उपर से जा रहे हाईटेंशन लाईन के तार मे चिंगारी उठी और तार टूट कर उसके खेत में गिर गया, जिस कारण गेहूं की फसल ने आग पकड ली। उसी दौरान आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया, परंतु किसान के दो बीघा गेहूं जलकर नष्ट हो गये। किसान ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।