मेरठ। जिले में सोमवार को 932 लोगों की जांच की गई, जिनमें कोरोना के सात मरीज मिले। इनमें चार महिलाएं और तीन पुरुष हैं। इन मरीजों में मवाना में एडीओ प्रवीण मोहन भी संक्रमित हैं। उन्हें घर पर ही क्वारंटीन किया गया है।
मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान ने बताया कि कोई घबराने की बात नहीं है। अब संख्या कम होने लगी है। जो मरीज हैं, उनको भी सामान्य खांसी, जुकाम और बुखार है।
अस्पताल में भर्ती करने की भी जरूरत नहीं है। कोशिश की जा रही है कि लगातार जांच बढ़ाई जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो सके। स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।