लखनऊ। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कार्यरत संविदाकर्मी बिट्टन नामक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। प्राइवेट रुम में पंखे से लटकता हुआ बिट्टन का शव देखकर वहां मौजूद स्टॉफों ने विवि प्रशासन को सूचना दी। यूनिवर्सिटी में सूचना फैलते ही चौक थाने से आये पुलिसकर्मियों ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्यवाही शुरु कर दी।
चौक थाने के प्रभारी निरीक्षक नागेश ने बताया कि मृतक महिला के पति ने केजीएमयू प्रशासन को महिला के बीमार रहने की बात बतायी है। मेडिकल यूनिवर्सिटी में मृतक महिला ने फांसी लगायी। इसे लेकर वहां कौतुहल बना रहा।
उन्होंने बताया कि केजीएमयू प्रशासन की ओर से मामले की जांच की मांग की गयी है। फिलहाल घटना में मृतक महिला बिट्टन के पति के बयान से प्राथमिक जानकारी लगी है कि महिला बीमारी से जूझ रही थी। मंगलवार की रात्रि में उसकी नाइट शिफ्ट लगी थी। आज सुबह के वक्त शिफ्ट बदलने पर आये स्टॉफ ने ही उसका शव देखा है। आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।