Thursday, April 17, 2025

मुज़फ़्फ़रनगर में भाकियू और किसानों ने चकबंदी विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा, DM कार्यालय में दिया धरना

 

मुज़फ़्फ़रनगर। जनपद की कचहरी परिसर में जिलाधिकारी कार्यलय पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों संग ग्राम पुरबालियान के किसानों के चकबंदी विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन की खबर सुनकर मौके पर पहुँचे चकबंदी विभाग के अधिकारियों ने किसान नेताओं व किसानों की बातों को सुन जल्द से जल्द किसान भाइयों की समस्याओं के समाधान की बात कही।

 

इस धरना प्रदर्शन के दौरान भाकियू पदाधिकारी ने बताया कि ग्राम पुरबालियान के किसानों का चकबंदी विभाग के द्वारा लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। गांव पुरबालियान में लगातार 35 वर्षों से चकबंदी की जा रही है। चकबंदी करने के लिए मात्र दो टीम ही जा रही है,गांव पुरबालियान में चकबंदी के दौरान चकबंदी अधिकारियों ने 60 बीघा जमीन पीएससी में जाकर छुड़वा दी और इन्हें फसल बोने नही दी गई।

पूरे गांव में 4 से 5 सौ परिवार ऐसे है जिनकी जमीन छूट गयी और वे भूखे मरने की कगार पर है। अगर एक हफ्ते के अंदर किसान भाइयों की समस्याओं का समाधान नही होता तो चकबंदी विभाग के खिलाफ एक बहुत बड़ा आंदोलन यहां मुज़फ़्फ़रनगर में होगा।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगरः इंस्टाग्राम से ऑन डिमांड करते थे अवैध हथियारों की डिलीवरी, 7 आरोपी गिरफ्तार
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय