मुजफ्फरनगर। शिव दुर्गा मंदिर लक्ष्मण बिहार के प्रांगण में चल रही शिव पुराण कथा के तीसरे दिन कथा से पूर्व दयाशंकर तिवारी, अर्जुन तिवारी आदि विद्वान ब्राह्मणों द्वारा देवाधिदेव महादेव भगवान शिव का पूजन व रुद्राभिषेक हुआ।
तत्पश्चात काशी के विद्वान कथा व्यास पूज्य श्री गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज ने भगवान शिव के प्रीत्यर्थ शिव पुराण की महिमा का बखान करते हुए चंचुला के प्रसंग को श्रवण कराकर सभी श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया महाराजश्री ने कहा कि चंचुला का पति धर्म विमुख होंकर ब्राह्मणत्व को समाप्त कर लिया था जिसके प्रभाव से चंचुला भी चरित्रहीन होकर धर्म के मार्ग से विमुख हो गयी थी पर एक बार उसने एक मंदिर में ब्राह्मण के मुख से शिव पुराण की कथा को सुनी तो उसका भाग्य ही बदल गया और शिव पुराण की कथा को श्रवण करने के प्रभाव से शिव लोक में पार्वती की सहेली बनकर अपने पति को प्रेत योनि से मुक्त करवाकर शिव लोक में वास दिलाया।
व्यास जी ने कहा कि अगर व्यक्ति अपने पाप का पश्चाताप करते हुये शिव पुराण का आश्रय लेकर भगवान शिव की शरण मे आ जाए तो भगवान शिव उसके अपराधों को क्षमा करते हुए अपना शिव लोक प्रदान करते है। शिव पुराण की कथा से मोहल्ले वासी काफी उत्साहित है, लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है।
इस अवसर प्रदीप कुमार गोयल, नेमचंद कर्णवाल, राम नारायण मित्तल, राकेश अग्रवाल, आरडी शर्मा, डॉ अरबिन्द मिश्रा, सचिन सिंघल, हरिमोहन शर्मा, संजय कर्णवाल, राजेन्द्र मिश्रा, अशोक शर्मा, महिपाल राठी, अर्जुन तिवारी समेत बड़ी संख्या में श्रोता गण उपस्थित रहे।
श्री शिव दुर्गा मंदिर समिति लक्ष्मण विहार द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज द्वारा अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत उपाध्यक्ष अमरीश गोयल व उनकी पत्नी श्रीमती रीना गोयल को आशीर्वाद दिया।