मेरठ। आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मोटरकर, विद्युत देय, बैंक देय, ग्राम समाज आदि बिन्दुओं पर लक्ष्य तथा वसूली के संबंध में विस्तृत रूप से तहसीलवार समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आरसी वसूली में तेजी लाते हुए सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने समस्त तहसीलदार को आरसी का बैंक से मिलान कर 15 जून तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कार्य योजना बनाकर व परस्पर विभागीय समन्वय के साथ वसूली के लक्ष्यों को पूर्ण करें। उन्होंने संबंधित अधिकारी को आपत्तियों का निस्तारण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।