बगदाद। इराक के पूर्वी प्रांत दियाला में बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। एक स्थानीय सुरक्षा सूत्र ने यह जानकारी दी। दियाला पुलिस के मेजर अला अल-सादी ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि इराक की राजधानी बगदाद से 100 किमी उत्तर-पूर्व में मकददियाह शहर के बाहर एक सोमवार शाम सड़क किनारे खड़ी एक कार में बम में विस्फोट हो गया।
इराकी सुरक्षा बलों ने इलाके को सील कर दिया और घटना की जांच शुरू कर दी है।
अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
2017 में देश भर में इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के चरमपंथी आतंकवादियों की हार के बाद सुरक्षा स्थिति में सुधार के बावजूद छिटपुट हमले अभी भी इराक को परेशान करते रहे हैं।