Sunday, April 27, 2025

गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार ने महिला को मारी टक्‍कर, गंभीर घायल

गुरुग्राम। गुरुग्राम के पालम विहार ई ब्लॉक इलाके में शाम की सैर के दौरान एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 67 वर्षीय एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना 29 जून शाम करीब 5.40 बजे की है, जब पीड़ित रीता आनंद घर से सैर के लिए निकली थी।

पीड़िता के बेटे लक्ष्मण आनंद ने आईएएनएस को बताया कि जब उनकी मां ई ब्लॉक स्थित एक पार्क में जा रही थीं तो एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी, और मौके से भाग गई।

[irp cats=”24”]

उन्‍हाेेंने बताया कि जैसे ही तेज रफ्तार कार ने उन्‍हें टक्कर मारी तो वह हवा में उछल गई। एक अन्य कार ने हमलावर कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी मेरी मां को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क पर छोड़कर फरार हो गया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है। हालांकि कार की नंबर प्लेट भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।

बेटे ने कहा, इस घटना में मेरी मां की बायीं ओर की सात पसलियां और दायीं ओर की नौ पसलियां टूट गयी हैं। उन्होंने बताया कि वह आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर है।

मामले के संबंध में पालम विहार पुलिस स्टेशन में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पालम विहार पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने आईएएनएस को बताया कि हमने कार चालक की पहचान कर ली है, और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय